जानिए प्रदेश के मुखिया आज कहां करेंगे चुनावी सभाएं, इधर पूर्व सीएम छत्तीसगढ़ दौरे पर | Many election meetings of the Chief Minister today, on the previous visit of CM Chhattisgarh

जानिए प्रदेश के मुखिया आज कहां करेंगे चुनावी सभाएं, इधर पूर्व सीएम छत्तीसगढ़ दौरे पर

जानिए प्रदेश के मुखिया आज कहां करेंगे चुनावी सभाएं, इधर पूर्व सीएम छत्तीसगढ़ दौरे पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 20, 2019/2:55 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपने-अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम कमलनाथ दोपहर 12 बजे सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा के कुरई में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे केवलारी में आमसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दो जिलों में करेंगे चुनावी सभाएं

इसके बाद दोपहर 3.30 बजे छिंदवाडा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के धनौरा जाएंगे। जहां शाम 4.30 बजे चैरई विधानसभा के रमपुरी और शाम 5.30 बजे शिकारपुर पहुंचेंगे, उनका रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में रहेगा। इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वो आज रायपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, और बलरामपुर के में रैली करेंगे।

ये भी पढ़ें: पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

शिवराज सिंह सुबह 11.55 बजे बलरामपुर जिले के सामरी पहुंचेंगे। जहां दोपहर 12.00 बजे शंकरगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.15 बजे सूरजपुर जिले के विश्रामपुर पहुंचेंगे। जहां आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे रायपुर के धरसीवां पहुंचेंगे। जहां ग्राम कुंरा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। और शाम 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना होंगे।