बीजापुर मुठभेड़ में फोर्स को भारी पड़ता देख भाग निकले माओवादी, बंदूक, डेटोनेटर्स के साथ नक्सल सामान जब्त | Maoists escaped seeing Bijapur encounter overwhelmed by force

बीजापुर मुठभेड़ में फोर्स को भारी पड़ता देख भाग निकले माओवादी, बंदूक, डेटोनेटर्स के साथ नक्सल सामान जब्त

बीजापुर मुठभेड़ में फोर्स को भारी पड़ता देख भाग निकले माओवादी, बंदूक, डेटोनेटर्स के साथ नक्सल सामान जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : January 6, 2021/1:56 pm IST

बीजापुर, छत्तीसगढ़। बीजापुर के इतावर-लेंड्रा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में जवानों को हावी पड़ता देख माओवादी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे।

पढ़ें- सीएम बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, असम विधानसभा चुनाव के लिए मैनेजमेंट,कोऑर्डिनेशन बनाए गए, सोनिया गांधी का जताया आभार

घटनास्थल से बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर्स, नक्सली साहित्य, राशन सामान के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई है। डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।  

पढ़ें- मकर संक्रांति 14 या 15 ? तिथि को लेकर है दुविधा तो …

वहीं दूसरे ओर बीजापुर में ही माओवादी के शीर्ष नेता कोसा सोढ़ी उर्फ सुदरू, जनताना सरकार के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। कोसा सोढ़ी पर 10 हजार का इनान भी घोषित है।