मध्यप्रदेश में पैर जमाने की कोशिश में माओवादी, मंडला में सरगर्मी तेज | Maoists in trying to get foothold in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में पैर जमाने की कोशिश में माओवादी, मंडला में सरगर्मी तेज

मध्यप्रदेश में पैर जमाने की कोशिश में माओवादी, मंडला में सरगर्मी तेज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : March 6, 2018/9:07 am IST

मध्यप्रदेश के बालाघाट के बाद अब मंडला में भी नक्सली तेजी से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर से आए नक्सली मध्यप्रदेश को अपना मजबूत गढ़ बनाना चाहते हैं। इसी के चलते सिर्फ मंडला में पिछले डेढ़ महीने में नक्सलियों ने एक के बाद एक तीन वारदातों को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कुपोषण ने 3 माह में ली 11 हजार से ज्यादा बच्चों की जान

  

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों के लिए बिछने लगी राजनीतिक बिसात

वनकर्मियों से मारपीट और लूटपाट के बाद अब नक्सिलयों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मोतीनाला चौकी को आग के हवाले कर दिया। घटना शनिवार को हुई लेकिन पुलिस ने सोमवार को प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक वारदात करने वाले नक्सलियों की भाषा स्थानीय नहीं है जिससे ये कहा जा सकता है कि ये वारदात विस्तार दलम की है।

 

ये भी पढ़ें- विधायक कटारे ब्लैकमेलिंग-रेप मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, जांच अधिकारियों को पेश होने के निर्देश

आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर के मुताबिक नक्सलियों के मूवमेंट पर पीएचक्यू स्तर पर निगरानी की जा रही है। साथ ही नक्सलियों के मूवमेंट वाले इलाकों में फोर्स बढ़ाया जा रहा है।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24