नक्सलियों ने यात्री बस को फूंका, मुसाफिरों के मोबाइल भी छीने | Maoists set fire on bus

नक्सलियों ने यात्री बस को फूंका, मुसाफिरों के मोबाइल भी छीने

नक्सलियों ने यात्री बस को फूंका, मुसाफिरों के मोबाइल भी छीने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : January 16, 2019/7:28 am IST

दंतेवाड़ा। दंतेवाडा में नक्सलियों ने यात्री बस को आग के हवाले किया है। गीदम थानाक्षेत्र के कासोली छिंदनार रोड में इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि वारदात से पहले दो महिला नक्सली सादी वेशभूषा में बस को रोकने का इशारा किया। जैसे ही ये बस रूकी पास के जंगलों से लगभग दर्जन भर नक्सली आ धमके और गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया।

पढ़ें-ई-टेंडर घोटाले की जांच करेगी EOW, कैग रिपोर्ट में हुआ था खुलासा, 4,601 करोड़ की अनियमितता हुई थी …

इसके बाद नक्सलियों ने मुसाफिरों को गाड़ी से उतारा और कुछ दूरी पर सुरक्षित बैठा दिया। इसके बाद नक्सलियों ने गाड़ी में डीजल डालकर उसमें आग लगा दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी । नक्सलियों ने सभी यात्रियों समेत बस चालक और परिचालक से मोबाईल भी छीन लिया है। गौरतलब है कि घटनास्थल से महज दो किमी की दूरी पर सीएएफ कैंप है बावजूद इसके नक्सलियों ने इस वारदात को दिनदहाडे अंजाम दिया।

 
Flowers