बाजार में आई बढ़त, सैंसेक्स 33107 और निफ्टी 10215 अंक पर बंद | Market rally, Sensex 33107 and Nifty closed at 10215 points

बाजार में आई बढ़त, सैंसेक्स 33107 और निफ्टी 10215 अंक पर बंद

बाजार में आई बढ़त, सैंसेक्स 33107 और निफ्टी 10215 अंक पर बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : November 16, 2017/11:43 am IST

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 346.38 अंक यानि 1.06  फीसदी बढ़कर 33,106.82 पर और निफ्टी 96.70 अंक यानि 0.96 फीसदी चढ़कर  10,214.75 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 69.38 अंक यानि  0.21 फीसदी बढ़कर 32,829.82 पर और निफ्टी 34.85 अंक यानि 0.34 फीसदी चढ़कर 10,152.90 पर खुला। तेजी के साथ कारोबार में सैंसेक्स 33 हजार के पार निकल गया है. वहीं निफ्टी 10,200 के करीब पहुंच गया है. ब्रोकरों के अनुसार हाल में आई गिरावट के बाद शेयरों की बेहतर लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया  है.

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी 

बाजार में आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 17460 के पार बंद हुआ जबकि मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ 16500 के ऊपर बंद हुआ.

बैंक निफ्टी में उछाल

आज बैंकिग शेयरों में भी खरीदारी रही जिसके चलके बैंक निफ्टी में भी 227 प्वाइंट यानी 0.9 फीसदी का उछाल देखने को मिला और ये 25450 के करीब बंद हुआ। बाजार में आज ऑयल एंड गैस, रियल्टी, आईटी, मेटल औऱ एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.7 फीसद, मेटल इंडेक्स 1.01 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स, 1.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

टॉप गेनर्स

इंफोसिस, टाटा पावर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आइडिया सेल्युलर, अरबिंदो फार्मा, रिलायंस, टीसीएस

टॉप लूजर्स

अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया,बीपीसीएल, अल्ट्रा टेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, भेल

 
Flowers