29 फरवरी के बाद BS4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन में हो सकती है दिक्कत, परिवहन विभाग ने डिलरों को जारी किया निर्देश | May be problem in registration of BS4 vehicles after 29 February

29 फरवरी के बाद BS4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन में हो सकती है दिक्कत, परिवहन विभाग ने डिलरों को जारी किया निर्देश

29 फरवरी के बाद BS4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन में हो सकती है दिक्कत, परिवहन विभाग ने डिलरों को जारी किया निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : February 17, 2020/12:10 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी ऑटो मोबाइल डिलरों को बीएस 4 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन को लेकर निर्देश जारी किया है। परिवहन विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बीएस 4 वाहनों की पूरी जानकारी 29 फरवरी तक भेज दें। 29 फरवरी के बाद से बीएस4 वाहनों के पंजीयन में दिक्कत हो सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2020 से मात्र बीएस 6 वाहनों का ही पंजीयन हो पाएगा।

Read More: नगर निगम ने किया अलर्ट, आधे शहर को कल नहीं मिलेगा पानी, 19 टंकियां खाली

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने वाहनों के पंजीयन को लेकर कहा है कि 1 अप्रैल 2020 से देशभर में बीएस- 4 उत्सर्जन मानक वाले वाहनों की न तो बिक्री होगी और न ही पंजीकरण होगा। 1 अप्रैल, 2020 से सिर्फ बीएस-छह उत्सर्जन मानक वाले वाहनों की ही बिक्री होगी। पर्यावरण के साथ किसी तरह का समझौता करने से इनकार करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि स्वच्छ ईंधन समय की मांग है। इसमें एक दिन की भी देरी सही नहीं है।

Read More: शाहीन बाग प्रदर्शन: SC ने नियुक्त किए मध्यस्थ, प्रदर्शनकारियों से बात कर निकालेंगे बीच का रास्ता