निर्वाचन आयोग के खिलाफ मायावती ने निकाली भड़ास, कहा- मोदी-शाह को मिली है नफरत फैलाने की छूट | mayawati press conference on election commission ban loksabha election 2019

निर्वाचन आयोग के खिलाफ मायावती ने निकाली भड़ास, कहा- मोदी-शाह को मिली है नफरत फैलाने की छूट

निर्वाचन आयोग के खिलाफ मायावती ने निकाली भड़ास, कहा- मोदी-शाह को मिली है नफरत फैलाने की छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : April 15, 2019/5:50 pm IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर में विवादित बयान का दौर जोरों पर है। विवादित बयान देने के चलते निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नोटिस जारी करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, सपा नेता आजम खान और बसपा सुप्रीमो मायावती पर चुनाव प्रचार करने से बैन लगा दिया है।

Read More: नामांकन रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुलेआम लहराए हथियार, अधिकारी बने रहे अनजान

निर्वाचन आयोग द्वारा बैन लगाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्वाचन आयोग को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि कारण बताओ नोटिस में चुनाव आयोग ने नहीं लिखा है कि मैंने भड़काउ भाषण दिया था। मेरा पक्ष सुने बिना ही मेरे उपर बैन लगा दिया है। जबकि मोदी-शाह को खुली छूट दी गई है। यह चुनाव आयोग के इतिहास का काला आदेश है। ऐसा लगता है कि ये किसी के दबाव में आकर लिया गया फैसला है ताकि हम दूसरे चरण का प्रचार न कर सकें।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>BSP chief Mayawati on EC banning her from election campaigning for 48 hours starting from 6 am tomorrow: EC&#39;s show-cause notice on 11 April didn&#39;t allege that we delivered an inciting speech, it had only 1 allegation that we were asking for votes on name of 1 particular community <a href=”https://t.co/aKppASsapy”>pic.twitter.com/aKppASsapy</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1117817377217892352?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 15, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मायावती ने आगे कहा कि आयोग ने मोदी और अमित शाह खुलेआम नफरत फैलाने में लगे हुए हैं, ये बात निर्वाचन आयोग को नहीं दिखाई देती। वहीं, मायावती के समर्थकों को क​हना है कि एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराएं, यही सही मायने में चुनाव आयोग का जवाब होगा।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>BSP chief Mayawati on EC banning her from election campaigning for 48 hours starting from 6 am tomorrow: EC has given a one-sided decision. I have been denied the fundamental right of freedom of speech and expression. This day will be known as a black day in the history of EC. <a href=”https://t.co/3N9bHfCig9″>pic.twitter.com/3N9bHfCig9</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1117817752826175491?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 15, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी के देवबंद में चुनावी सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोटों के लिए अपील की थी। मायावती ने अपने संबोधन में कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपना वोट बंटने ना दें और सिर्फ महागठबंधन के लिए वोट दें। मायावती का ये बयान धर्म के नाम पर वोट मांगने के नियम का उल्लंघन माना गया है।
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक संबोधन में मायावती पर हमला करते हुए कहा था कि अगर विपक्ष को अली पसंद है, तो हमें बजरंग बली पसंद हैं। दोनों नेताओं के इन बयानों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था और दोनों नेताओं को हिदायत दी थी।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/H6dISQunZ-w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>