मायावती ने खेला नया दांव, कहा- गरीब मुसलमानों को भी मिले आरक्षण | Mayawati Statement :

मायावती ने खेला नया दांव, कहा- गरीब मुसलमानों को भी मिले आरक्षण

मायावती ने खेला नया दांव, कहा- गरीब मुसलमानों को भी मिले आरक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : August 7, 2018/3:57 pm IST

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एससी/एसटी विधेयक में संशोधन का स्वागत करते हुए एक नया राग छेड़ दिया है। मायावती ने अब आर्थिक आधार पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि गरीब मुसलमानों के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए

मायावती ने कहा, ‘यदि केंद्र सरकार उच्च जाति के गरीब लोगों को संविधान में संशोधन के जरिए आरक्षण देने के लिए कोई कदम उठाती है तो बीएसपी इसका सबसे पहले समर्थन करेगी’। उन्होंने कहा कि मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों में काफी गरीबी है ऐसे में अगर केंद्र सरकार उच्च जाति के लिए कोई कदम उठाती है तो मुस्लिमों व दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ के खिलाफ अदालत में कम्प्लेंट केस दायर, ये आरोप लगाए

लोकसभा से पास अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक के राज्यसभा से पारित होने की उम्मीद जताते हुए मायावती ने कहा कि इस दौरान दलितों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी उन्होंने कहा कि दलितों ने जो भारत बंद बुलाया था, यह उसका असर है मायावती ने इसका श्रेय अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी दिया

वेब डेस्क, IBC24