मायावती ने किया दावा,छत्तीसगढ़ में बनेगी गठबंधन सरकार,साधा केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना | Mayawati Statement :

मायावती ने किया दावा,छत्तीसगढ़ में बनेगी गठबंधन सरकार,साधा केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना

मायावती ने किया दावा,छत्तीसगढ़ में बनेगी गठबंधन सरकार,साधा केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : November 4, 2018/8:35 am IST

जांजगीर। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में गठबंधन सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में बसपा-जेसीसीजे गठबंधन का अच्छा माहौल है। बसपा सुप्रीमो ने आरक्षण में कटौती और महंगाई को केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी दूर करने में कांग्रेस और बीजेपी दोनों असफल रही हैं।

 बसपा सुप्रीमो मायावती अकलतरा के तरौद गांव में पार्टी प्रत्याशी ॠचा जोगी के प्रचार के तहत चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी भी मौजूद थे। सभा के दौरान मायावती ने बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा सकीं। केंद्र सरकार ने भी कोई प्रयास नहीं किया,  जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी 

उन्होंने कहा कि धन्ना सेठों और पूंजीपतियों की मदद से सरकार बन रही है। यही सरकार पूंजीपति के लिए फिर काम करती है, न कि जनता के लिएबसपा ही एक पार्टी है, जो पूंजीपतियों की मदद नहीं लेतीआम कार्यकर्ता की मदद से काम करती है। उन्होंने कहा कि बसपा गरीबों को सक्षम बनाने के लिए प्रयास करेगी

वेब डेस्क, IBC24