अलग विंध्य प्रदेश की मांग लेकर बीजेपी विधायक के घर बैठक, राजधानी से लेकर दिल्ली तक आंदोलन की रूपरेखा तय | Meeting of BJP MLA's house demanding separate Vindhya Pradesh, outline of movement from capital to Delhi set

अलग विंध्य प्रदेश की मांग लेकर बीजेपी विधायक के घर बैठक, राजधानी से लेकर दिल्ली तक आंदोलन की रूपरेखा तय

अलग विंध्य प्रदेश की मांग लेकर बीजेपी विधायक के घर बैठक, राजधानी से लेकर दिल्ली तक आंदोलन की रूपरेखा तय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : February 16, 2020/11:36 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश से अलग विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के निवास पर आज बैठक हुई। सिलसिलेवार इस बैठक में राजधानी भोपाल में रहने वाले विंध्य के अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ चर्चाएं हुई। बैठक में आंदोलन की रुपरेखा भी तय की गई है।

ये भी पढ़ें:हुक्काबार के बाद अब जर्दा गुटखा की बारी, सरकार ने की पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी

विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर विंध्य से लेकर दिल्ली तक आंदोलन चलाया जाएगा, अलग विंध्य प्रदेश बनाने को लेकर आंदोलन किया जाएगा, आंदोलन का केंद्र राजधानी भोपाल ही रहेगा। बैठक मे तय किया गया कि पोस्टल एड्रेस में मध्यप्रदेश से पहले विंध्य प्रदेश लिखा जाएगा, वहीं नमस्कार की जगह जय विंध्य प्रदेश बोला जाएगा।

ये भी पढ़ें: बिजली चोरी रोकने 28 हजार से अधिक विधुत कनेक्शन की जांच, 212 उपभोक्त…

वहीं विधायक नारायण त्रिपाठी ने नए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की जमकर तारीफ की है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्हे बधाई भी दी है, बीजेपी विधायक ने कहा ​है कि बीडी शर्मा क्षमतावान प्रदेश अध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें: डोंगरगांव में तीन दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेला, कृषि मंत्री रविन्…