शिक्षाकर्मियों की मांगों पर कमेटी की बैठक, लेकिन संविलियन पर नहीं होगी बात | Meeting of the committee on demands of education workers

शिक्षाकर्मियों की मांगों पर कमेटी की बैठक, लेकिन संविलियन पर नहीं होगी बात

शिक्षाकर्मियों की मांगों पर कमेटी की बैठक, लेकिन संविलियन पर नहीं होगी बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : March 9, 2018/8:56 am IST

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के हड़ताल के दौरान गठित मुख्यसचिव की जांच कमेटी थोड़ी देर में मंत्रालय में बैठक करेगी. बैठक से पहले पंचायत संचालनालय विभाग से जारी आदेश से शिक्षाकर्मी संघ नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- डायरेक्टरेट में शिक्षाकर्मियों के आने पर रोक, सख्त आदेश जारी 

शिक्षाकर्मियों का नाराज होना लाजिमी भी है क्योंकि पंचायत संचालनालय के जारी आदेश में पहले साफ कर दिया गया है कि जांच कमेटी केवल शिक्षाकर्मियों के वेतन, भत्ते, पदोन्नति, अनुकंपना नियुक्ति और स्थानांतरण नीति पर ही विचार करेगी. 

  

 

  

जांच कमेटी ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन, सातवां वेतनमान, क्रमोन्नति जैसे बड़ी मांगों को नजर अंदाज कर दिया हैं, मतलब साफ है कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर सरकार की मंशा साफ नहीं है, और उनकी 9 सूत्रीय मांगों को नजर अंदाज कर सरकार एक बार फिर अपने पांव पीछे कर रही है. 

 

 

अभिषेक मिश्र, IBC24