शिक्षाकर्मियों की मांगों पर कमिटी 16 मार्च को करेगी बैठक, अहम और आखिरी होगी चर्चा | Meeting on the demands of education workers on March 16

शिक्षाकर्मियों की मांगों पर कमिटी 16 मार्च को करेगी बैठक, अहम और आखिरी होगी चर्चा

शिक्षाकर्मियों की मांगों पर कमिटी 16 मार्च को करेगी बैठक, अहम और आखिरी होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : March 9, 2018/12:49 pm IST

रायपुर। शिक्षाकर्मियों की मांगो पर मंत्रालय में शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमिटी की बैठक हुई. बैठक में शिक्षाकर्मियों की मांगो पर कमिटी अब 16 मार्च को संघ के नेताओं के साथ चर्चा करेगी. 16 मार्च को होने वाली इस बैठक को अहम और आखिरी माना जा रहा है. इस बैठक के फैसले पर ही शिक्षाकर्मियों के हित-अहित का निर्णय होगा. 

  

 

ये भी पढ़ें- जिमीकंंद के बाद समोसे पर छत्तीसगढ़ी सुर-ताल, देखें वीडियो

शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि 16 मार्च की शाम 4 बजे मुख्यसचिव की अध्यक्षता में होने वाले बैठक में एक बार फिर शिक्षाकर्मियों के संविलियन, सातवां वेतनमान, क्रमोन्नति सहित अहम मांगों को एक बार फिर प्रमुखता से रखेगा. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24