यात्रीगण ध्यान दें, सप्ताह में दो दिन देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें | Mega block in SECR: two trains affected in two days in week

यात्रीगण ध्यान दें, सप्ताह में दो दिन देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें

यात्रीगण ध्यान दें, सप्ताह में दो दिन देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 24, 2019/2:42 pm IST

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुडा और दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुडा-राउरकेला रेल खंडों के बीच में आवश्यक रखरखाव कार्य ​किया जाएगा। जिसके चलते कुछ गाड़ियों को बीच में ही समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं, कुछ गाड़ियों को देरी से रवाना किया जाएगा।

Read More News: जेल से बाहर आने के बाद शिक्षाकर्मी ने रेप पीड़िता से कहा- अब तेरी बड़ी बहन के साथ करूंगा दुष्कर्म

बता दें कि रेलवे 31 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को आवश्यक रखरखाव का कार्य करेेगी। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी। ​जिसके चलते यात्रियों को थोड़ी असुविधा होगी।

Read More News:मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं को हरियाणा में मिली बड़ी जिम्मेदारी, साध…

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
31 अक्टूबर (प्रत्येक शनिवार) को टाटानगर से छूटने वाली गाड़ी क्रमांक 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर झारसुगुडा से टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर बनकर रवाना होगी। इसी तरह शनिवार को 58111/58112 टाटानगर-ईतवार-टाटानगर पैसेंजर झारसुगुडा और ईतवारी के बीच रदद रहेगी।