बालाकोट एयर स्ट्राइक पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- सच्चाई पूछने पर निशाना साधा गया | Mehbooba Mufti said on Balakot Air Strike - A question was raised on the truth

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- सच्चाई पूछने पर निशाना साधा गया

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- सच्चाई पूछने पर निशाना साधा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 12, 2019/1:54 pm IST

श्रीनगर। बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी की आलोचना की है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि एयर स्ट्राइक के दौरान भारतीय वायु सेना के विमानों को बादल छाए रहने के चलते पाकिस्तानी रडार से बचने में मदद मिली थी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को चुनाव आयोग का नोटिस, कांग्रेस ने लगाया 

प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि पीएम को वायु सेना की सलाह की अवहेलना करके खराब मौसम में ऑपरेशन चलाने के लिए क्या कहने का अधिकार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक की सचाई पर सवाल उठाने के लिए मुझ पर जमकर निशाना साधा गया, लेकिन पाकिस्तान की मीडिया के द्वारा प्रधानमंत्री को ट्रोल किया जाना बहुत ही शर्मसार की बात है।’

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>I was raked over the coals for questioning veracity of Balakot strikes. But seeing Pak media &amp; journos troll PM on cloud gaffe is awfully embarrassing. BJPs ability to suspend logic in its quest to win another term is mind numbingly fatuous. Our armed forces don’t deserve this</p>&mdash; Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) <a href=”https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1127487858036494336?ref_src=twsrc%5Etfw”>12 May 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने की पीठासीन की पिटाई, BSP के लिए मतदान कराने का आरोप

दरअसल ने महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट करके पूछा है कि ‘रहस्य नहीं है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक तय लक्ष्य को निशाना साधने में नाकाम रही। उधर उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम मोदी की टिप्पणी के लिए उन पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘पाकिस्तानी रडार बादलों को भेद नहीं सकते। यह सामरिक जानकारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

 
Flowers