छत्तीसगढ़ में छोटा भीम दे रहा स्वच्छता का संदेश | Message of cleanliness given by chota Bheem in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में छोटा भीम दे रहा स्वच्छता का संदेश

छत्तीसगढ़ में छोटा भीम दे रहा स्वच्छता का संदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : December 11, 2017/2:51 pm IST

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करनें के लिए लोरमी नगर पंचायत में आज छोटा भीम नें पुरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों के मशहूर कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम नें नगरवासियों से स्वच्छता में मदद की अपील की। लोरमी नगर पंचायत कार्यालय से शुरु हुई ये रैली नगर के विभिन्न वार्डों से होते हुए वापस नगर पंचायत में आकर खत्म हुई।

अजीत जोगी और रमन सिंह के बयान पर पुनिया का पलटवार

इस खास मौके पर अपने मशहूर कार्टून कैरेक्टर को अपनें बीच पाकर स्कूली बच्चे भी खासे खुश नजर आये। बच्चे भीम के साथ हाथ मिलाकर फोटो खिंचाते रहे। इस रैली में स्कूली बच्चों के अलावा नगरपंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और स्वच्छता दूत भी खास तौर शामिल रहे।

पुलिस वैन में हुए दुष्कर्म के आरोपी आरक्षक को खास सुविधा

रैली के माध्यम से जनजागरुकता लाकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत मिशन क्लिन सिटी मुहीम को आगे बढ़ानें की अपील की गई। इस दौरान नगरवासियों से कचरा डस्टबीन में फेंकनें और नगर को साफ सुथरा किस तरह रखा जा सकता है ये समझाया गया। 

 

वेब डेस्क, IBC24