बेहिसाब कमाई के आरोप में निपटे खनिज अधिकारी, राज्य शासन ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति | Mineral officer dealt with unaccounted earnings, the state government gave compulsory retirement

बेहिसाब कमाई के आरोप में निपटे खनिज अधिकारी, राज्य शासन ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

बेहिसाब कमाई के आरोप में निपटे खनिज अधिकारी, राज्य शासन ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : January 19, 2021/10:04 am IST

भोपाल। राज्य सरकार ने खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि प्रदीप खन्ना पर यह कार्रवाई बेहिसाब कमाई के आरोप में की गई है। मध्यप्रदेश शासन ने 20ः50 के फार्मूले पर नौकरी से सेवानिवृत्ति दी है।

ये भी पढ़ेंः शिवराज कैबिनेट के फैसले! शराब माफिया पर कार्रवाई, बकाया बिजली बिल की वसूली, 20 जनवरी से रोजगार मे…

बता दें कि प्रदीप खन्ना पर खनिज अधिकारी रहते तमाम काली कमाई करने के आरोप हैं। 32 साल की नौकरी में प्रदीप खन्ना 3 बार सस्पेंड हो चुके हैं। हाल में ही खन्ना के भोपाल, इंदौर के ठिकानों पर लोकायुक्त ने रेड मारी थी जिसमें खन्ना के ठिकानों से करोड़ों की सम्पत्ति मिली थी। सेवानिवृत्ति की यह कार्रवाई उसी का नतीजा मानी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में आज नहीं आएगा कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा लॉट, देखें वजह