मंत्री अमरजीत भगत ने की केंद्रीय खाद्य मंत्री से 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल लेने की मांग, छत्तीसगढ़ PDS को मिली सराहना | Minister Amarjit Bhagat demands Chhattisgarh PDS to take 8 lakh metric tonnes of extra rice from Union Food Minister

मंत्री अमरजीत भगत ने की केंद्रीय खाद्य मंत्री से 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल लेने की मांग, छत्तीसगढ़ PDS को मिली सराहना

मंत्री अमरजीत भगत ने की केंद्रीय खाद्य मंत्री से 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल लेने की मांग, छत्तीसगढ़ PDS को मिली सराहना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 22, 2020/1:13 pm IST

रायपुर। केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में खाद्यान्न व्यवस्था की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मंत्री पासवान ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में किए गए प्रभावी उपायों और खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की सराहना की। मंत्री पासवान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ में पहुंचने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए परिवहन, भोजन और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था प्रशंसनीय है।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने सभी विकासखण्डों को दिए 10-10 लाख रुपए, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओ…

वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ से 24 लाख मीट्रिक टन चावल सेंट्रल पूल में लेने की अनुमति को बढ़ाकर 32 लाख मीट्रिक टन करने का अनुरोध केन्द्रीय खाद्य मंत्री से किया। मंत्री पासवान ने सेंट्रल पूल में चावल 8 लाख मीट्रिक टन बढ़ाने के संबंध में सकारात्मक जवाब दिए हैं। एफसीआई ने भी अतिरिक्त चावल लेने पर सहमति जतायी है।

ये भी पढ़ें: नाबालिग के अपहरण-रेप का मामला, पूर्व सीएम के OSD की पत्नी गिरफ्तार

मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को दी जा रही प्रति सदस्य 5 किलो निःशुल्क चावल को तीन महीने और बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बीपीएल कार्डधारी परिवारों के समान ही एपीएल कार्डधारी सामान्य परिवारों को भी सस्ता चावल देने का आग्रह किया। मंत्री भगत ने कहा कि लॉकडाउन के बाद राज्य में लगभग 40 हजार नये राशन कार्ड बने हैं, जो अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासियों के थे। इन राशनकार्डो पर भी प्रवासी मजदूरों को भारत सरकार की योजना का लाभ दिया जाए।

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद प्रेमचंद की नाराजगी पर कैलाश विजयवर्गीय…

श्री भगत ने छत्तीसगढ़ की शक्कर कारखानों से राज्य के लिए शक्कर का कोटा पीडीएस के माध्यम से वितरण के लिए अलग से देने का अनुरोध किया है। इस दौरान मंत्री भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चने का वितरण माह अप्रैल के लिए हो गया है और मई का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में देश के अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में कही भी खाद्यान्न की कमी नही है। मंत्री अमरजीत भगत ने केन्द्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ के लिए किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।