अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने किया पलटवार, कहा 'कांग्रेस नहीं धमतरी इलाके में अजय चंद्राकर करते हैं दादागीरी' | Minister Kavasi Lakhma hit back at Ajay Chandrakar's statement

अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने किया पलटवार, कहा ‘कांग्रेस नहीं धमतरी इलाके में अजय चंद्राकर करते हैं दादागीरी’

अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने किया पलटवार, कहा 'कांग्रेस नहीं धमतरी इलाके में अजय चंद्राकर करते हैं दादागीरी'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 14, 2019/1:36 pm IST

बचेली। मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा नेता अजय चंद्राकर के आरोपों पर पलटवार किया है। मंत्री कवासी लखमा में अपने चुनावी प्रचार के दौरान बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस गांधी जी की अहिंसावादी विचारधारा की पार्टी है जो हिंसा पर विश्वास नही करती। उन्होने कहा कि धमतरी इलाके में अजय चंद्राकर दादागिरी करते हैं।

ये भी पढ़ें — प्रदेश में जल्द ही आएंगी प्रियंका गांधी, सीएम के निमंत्रण को किया स्वीकार

बता दें कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। दंतेवाड़ा में चंद्राकर ने प्रचार के दौरान यह बात कही ​थी। अजय चंद्राकर ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस पर दादागिरी करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कवासी लखमा ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा है​ कि हार के डर से चंद्राकर उल जुलूल आरोप लगा रहे हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/dYLzBupAWPs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>