स्वास्थ्य विभाग का कार्य संभालते ही मंत्री प्रभुराम ने लिया ये बड़ा फैसला, Kill कोरोना अभियान का किया आगाज | Minister Prabhu Ram took this big decision as soon as he took over the health department

स्वास्थ्य विभाग का कार्य संभालते ही मंत्री प्रभुराम ने लिया ये बड़ा फैसला, Kill कोरोना अभियान का किया आगाज

स्वास्थ्य विभाग का कार्य संभालते ही मंत्री प्रभुराम ने लिया ये बड़ा फैसला, Kill कोरोना अभियान का किया आगाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : July 14, 2020/1:45 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने Kill कोरोना अभियान का आगाज किया है। वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के केस को देखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।

Read More News: 3 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ के इस थाने में तैनात पूरे स्टॉफ का होगा कोरोना टेस्ट

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य संभालते ही मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने विभागीय अफसरों की कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने स्वास्थ्य सिस्टम को बेहतर करने के निर्देश सख्त निर्देश दिए हैं। इसे लेकर अधिकारियों को डेडलाइन दिया है।

Read More News: नहीं माने सचिन पायलट ! आज आयोजित विधायकों की बैठक में नहीं होंगे शामिल

समीक्षा बैठक में मंत्री ने 17 जिला अस्पतालों में एक महीने के अंदर 10 बेड का आईसीयू तैयार करने, 31 अगस्त तक 12 हजार बेड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने का काम भी हो पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिला अस्पतालों में 31 जुलाई तक कम से कम 2 वेंटिलेटर उपलब्ध कराएं जाने को कहा है। इसके आलवा कोरोना किल अभियान के तहत कोरोना टेस्ट और डोर टू डोर सर्वे बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

Read More News: अगल-बगल के दो जिलों में मिले 111 कोविड-19 मरीज, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों में मिला कोरोना का संक्रमण