डॉक्टर से मारपीट मामले में मंत्री सिंहदेव बोले- कार्रवाई होनी चाहिए, फिर चाहे वह पीएम का बेटा ही क्यों ना हो | Minister TS Singhdeo says- take action against a person who beaten doctor in medical Collage ambikapur

डॉक्टर से मारपीट मामले में मंत्री सिंहदेव बोले- कार्रवाई होनी चाहिए, फिर चाहे वह पीएम का बेटा ही क्यों ना हो

डॉक्टर से मारपीट मामले में मंत्री सिंहदेव बोले- कार्रवाई होनी चाहिए, फिर चाहे वह पीएम का बेटा ही क्यों ना हो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 5, 2020/4:03 pm IST

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को डॉक्टर से हुई मारपीट के मामले में मंत्री टीम सिंहदेव ने संज्ञान लिया है। मामले की जानकारी होने के बाद रविवार को सरगुजा प्रवास के तुरंत बाद ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर इस मामले की जानकारी ली। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। मंत्री टीएस सिंहदेव ने साफ कहा कि डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, फिर वह चाहे प्रधानमंत्री का बेटा ही क्यों ना हो। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि रूल तोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होनी ही चाहिए। मामले को लेकर उन्होंने गृह मंत्री और जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से भी बात की है।

Read More: मोतीलाल वोरा ने ‘हरियर छत्तीसगढ़ अभियान’ के लिए मुख्यमंत्री को दी बधाई, बोले’ हर नागरिक एक पौधा जरूर लगाए और उसकी सुरक्षा करे’

दरअसल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार की रात अंकित दुबे नाम के युवक ने खुद को एएसपी का साला बताते हुए जमकर हंगामा किया, बल्कि यहां मौजूद महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी करते हुए डॉक्टर के साथ मारपीट की। इस घटना की रिपोर्ट तो पुलिस ने दर्ज कर ली है। लेकिन अब तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Read More: हर आदिवासी परिवार को नौकरी और गाय क्यों नहीं दिया? परिवहन मंत्री अकबर ने पूर्व सीएम रमन सिंह से पूछे ये सवाल