मंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक प्रकाश नायक, विधायक विनय जायसवाल, बीजेपी नेता संजय ​श्रीवास्तव ने डाला वोट, सभी ने किया जीत का दावा | Minister TS Singhdev, MLA Prakash Naik, MLA Vinay Jaiswal, BJP leader Sanjay Srivastava cast votes, all claimed victory

मंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक प्रकाश नायक, विधायक विनय जायसवाल, बीजेपी नेता संजय ​श्रीवास्तव ने डाला वोट, सभी ने किया जीत का दावा

मंत्री टीएस सिंहदेव, विधायक प्रकाश नायक, विधायक विनय जायसवाल, बीजेपी नेता संजय ​श्रीवास्तव ने डाला वोट, सभी ने किया जीत का दावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 21, 2019/7:55 am IST

रायपुर /अं​बिकाुपर/रायगढ़/चिरमिरी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मतदान किया है, उन्होने अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 32 के बूथ क्रमांक 90 में मतदान किया।
मतदान करने खुद गाड़ी चलाकर टीएस सिंहदेव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने जीत का दावा भी किया।

ये भी पढ़ें: सांसद सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व विधायक संतोष बाफना ने किया मतदान

सिंहदेव ने कहा कि जिसकी सरकार रहती है तो उसका फर्क पड़ता है, लोग समझते हैं, एक साल में सरकार ने बहुत काम किया किया है अगर 70 फीसदी निकायों पर जीते तो भी संतोष रहेगा, अम्बिकापुर के साथ ज्यादातर निकायों पर हम जीतेंगे।

ये भी पढ़ें:  सिंहदेव ने अंबिकापुर सहित ज्यादातर निकायों में जीत का किया दावा

वहीं नगर निगम चिरमिरी में मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने भी मतदान किया। विधायक ने अपनी पत्नी कंचन जायसवाल के साथ मतदान किया, वार्ड क्रमांक 30 के मतदान केंद्र क्रमांक 57 में उन्होने मतदान किया। उनकी पत्नी वार्ड 28 से प्रत्याशी भी है।

ये भी पढ़ें: शहर संग्राम: दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट, पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

वहीं नगर निगम रायगढ़ में विधायक प्रकाश नायक ने भी मतदान किया है,उन्होने वार्ड क्रमांक 40 में मतदान किया। कोतरा रोड स्थित पीडी कामर्स कॉलेज में अपनी पत्नी सुषमा नायक के साथ वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान विधायक प्रकाश नायक ने लोगों से भी मतदान की अपील की। साथ ही रायगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलने का दावा भी किया। प्रकाश नायक ने कहा राज्य सरकार के 1 साल के कार्यकाल को जनता ने देखा है,ऐसे में जनता कांग्रेस का साथ देगी।

ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह, खम्हारडीह पूर्व माध्यमिक शाला में डाले वोट

वहीं नगर निगम रायपुर में भाजपा नेता और कालीमाता वार्ड के बीजेपी प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव ने भी मतदान किया है। उन्होने बूथ क्रमांक 370 में किया मतदान। साथ ही उन्होने रायपुर समेत प्रदेश के 80 प्रतिशत निकाय में bjp की जीत का दावा किया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AoeEyhcUbCQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>