मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव की प्रेस कांन्फ्रेंस, बोले- देश की संसद ने पास किए तीन काले कानून, कृषि बिल वापस से सरकार | Health minister TS Singhdev's press conference in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव की प्रेस कांन्फ्रेंस, बोले- देश की संसद ने पास किए तीन काले कानून, कृषि बिल वापस से सरकार

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव की प्रेस कांन्फ्रेंस, बोले- देश की संसद ने पास किए तीन काले कानून, कृषि बिल वापस से सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 26, 2020/6:51 am IST

भोपाल। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने आज राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि देश की संसद में तीन काले कानून पारित हुए हैं, संविधान और संविधान की व्यवस्था के प्रति सरकार का क्या दृष्टिको है ये देखने को मिला, उन्होने कहा कि नोटबंदी और GST से पहले अर्थव्यवस्था को कमजोर किया गया।चीन मामले में भी झूठ बोला गया, ऐसे देश चल रहा है।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री शिवराज ने की ‘सीएम किसान कल्याण योजना’ की शुरूआत, किसानों को मिलेंगे हर साल 4 हजार रुपए

वहीं कृषि बिल पर बोलते हुए कहा कि क्या बिलों में किसान और उपभोक्ताओं के हित का ध्यान रखा गया है? किसानों को मंडियों में मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाएगा। नए कानून में निजी कम्पनियों के भंडारण की सीमा हटा दी गई है, उपज अब कॉर्पोरेट कम्पनियां खरीदेंगी। मोदी जब गुजरात के CM थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट भेजी थी, उसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात कही थी। लेकिन आज किसानों को लेकर पीएम मोदी का दृष्टिकोण बदल गया है, आज बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों शामिल नहीं किया गया,न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं होगा तो किसान आत्महत्याएं बढ़ेंगी। कांग्रेस की मांग है कि कानून वापस लीजिए।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 27 आईएएस अफसरों को सौंपे गए जिलों के प्रभार, कोरोना महामा…

छग के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने आगे मप्र उपचुनाव पर कहा कि मप्र में कांग्रेस की सीटें अधिक आएंगी, ऐसे इनपुट आ रहे हैं, जिन्होंने पार्टी बदली है उनको वोट नहीं मिलेंगे। छग की तर्ज पर मप्र में लॉकडाउन लगाने पर टीएस बाबा ने कहा कि संक्रमण अधिक फैल रहा है तो लॉकडाउन लगना चाहिए, लॉकडाउन स्थाई हल नहीं लेकिन कोरोना के फैलाव को रोकता है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में आज से दो दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू, बंद रहेंगी 20 हज़ा…

वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जिन योजनाओं का पूर्व सीएम कमलनाथ भूमिपूजन कर चुके हैं, CM शिवराज आज दौरे कर उन्हीं योजनाओं का दोबारा भूमिपूजन कर रहे हैं। किसानों को 4 हजार देने पर उन्होने कहा ये किसानों की बेज्जती करने पर तुले हैं, फसल कर्जमाफी मामले में कृषि मंत्री कमल पटेल के FIR कराने के बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कृषि मंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, सदन में कुछ कहते हैं, बाहर कुछ कहते हैं, विस के प्रश्न पर सिग्नेचर शराब पीकर किए थे या भांग के नशे में थे या अब FIR की बात नशे में कह रहे हैं।