जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आदिवासी किसान की मासूम बेटी की जिंदगी में बिखेरी मुस्कान, होंठ का करवाया सर्जरी | Minor Tribe girl face surgery with help of District Administration

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आदिवासी किसान की मासूम बेटी की जिंदगी में बिखेरी मुस्कान, होंठ का करवाया सर्जरी

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आदिवासी किसान की मासूम बेटी की जिंदगी में बिखेरी मुस्कान, होंठ का करवाया सर्जरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : September 9, 2019/2:55 pm IST

सुकमा: जिन आदिवासियों के मन में एक समय पर सुरक्षा बल और पुलिस के नाम का खौफ था, वे आज बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों के दोस्त बन गए हैं। और हो भी क्यों न। बस्तर में तैनात जवान यहां रहने वाले आदिवासियों को न सिर्फ सुरक्षा दे रहे हैं, बल्कि उनकी जिंदगी में खुशियों बिखरने का का भी काम कर रहे हैं। मौजूद हालात के अनुसार ये बात भले आपको अफवाह या झूठी लगे, लेकिन ये सच है कि बस्तर के जवान आदिवासियों के चेहरे में मुस्कान बिखरने का काम कर रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि बस्तर के जवान कैसे आदिवासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने की कवायद में लगे हुए हैं।

Read More: चंद्रयान-2 पर नागपुर पुलिस का मजेदार ट्वीट,’डियर विक्रम, प्लीज़ रिस्पॉन्ड करें..सिग्नल तोड़ने के लिए आपका चालान नहीं काटेंगे’

दरअसल दोरनापाल एसडीओपी अधिकारी अखिलेश कौशिक ​6 मार्च धुर नक्सल प्रभावित पुसवाड़ा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि पुसवाड़ा में रहने वाले माड़वी हूंगा की 6 साल की बेटी माड़वी हूंगी का होंठ फटा हुआ है। इसके चलते गांव के अन्य बच्चे उसे चिढ़ाते थे। हूंगा गांव में रहकर किसानी कार्य करता है, जिसके चलते वह बेटी के होठ की सर्जरी करवाने असमर्थ है।

Read More: अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कार्यकर्ता, पुलिसकर्मियों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

गांव पहुंचने के बाद एसीओपी कौशिक ने देखा कि गांव की एक बच्ची को देखकर अन्य बच्चे अलग-अलग तरह से चिढ़ाने में लगे हुए हैं। इसे देखकर अखिलेश कौशिक ने उस बच्ची से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह भाग खड़ी हुई। इसके बाद ग्रामीणों से बात कर हूंगी के पिता हूंगा को बैठक में बुलाया गया। डरा सहमा से वह बैठक में पहुंचा। एसीओपी कौशिक के पूछने पर हूंगा ने बताया कि कुछ साल पहले में खेलते वक्त हूंगी के होठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उसके होठ फट गए हैं।

Read More: मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, आगामी 24 घंटे के भीतर होगी मूसलाधार बारिश

मामले की जानकारी होने के बाद अखिलेश कौशिक ने बच्ची के पिता को भरोसा दिलाया कि वे बच्ची के होठ की सर्जरी की जिम्मेदारी लेते हैं। गांव से लौटते ही एसडीओपी कौशिक ने जिले के अधिकारियों और कलेक्टर चंदन साहू से बात की और मामले की जानकारी दी। अधिकारियों ने अखिलेश कौशिक को बताया कि आप चिंता न करें चिरायु योजना के ऑपरेशन मुस्कान के तहत ऐसे बच्चों की सर्जरी मुफ्त में की जाती है। इसके बाद जिला प्रशासन की निगरानी में बच्ची के होठ की सर्जरी कराई गई। आज बच्ची अपने असली चेहरे के साथ उन्हीं बच्चों के साथ खेल रही है, जो कल तक उसे चिढ़ाते थे। बच्ची की जिंदगी में मुस्कान बिखरने में एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी केरलापाल शैलेंद्र नाग, थाना प्रभारी पोलमपल्ली रितेश यादव, एसआई शंकर ध्रुव, डॉक्टर कपिल कश्यप और डॉ वेद कुमार साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More: मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, मोदी पहली बार चंद्रयान.2 लॉन्च करने गए और फेल हो गए, इन मुद्दों पर भी भाजपा को घेरा

दोरनापाल एसडीओपी, अखिलेश कौशिक ने बताया कि हमारा मक़सद यहां के आदिवासियों को सुरक्षित माहौल देने के साथ-साथ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लोगो की हर तरह की सहायता करने का है। पुसवाड़ा में एक बैठक में बच्ची को देखा गया था, जिसे सभी अधिकारियों के प्रयासों से नई मुस्कान मिल पाई है। इस प्रयास ने अंतरात्मा मे सुकून की अनुभूति हो रही है।

Read More: नेता बनने के लिए पकड़ना होगा कलेक्टर-एसपी का कॉलर, मंत्री कवासी लखमा ने बच्चों को बताया नेता बनने का फार्मूला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iLNBLDkjcBs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>