सोशल मीडिया में IBC24 के नाम से फैलाई जा रही भ्रामक खबर, छत्तीसगढ़ में धान बोनस बंटने की वायरल की जा रही सूचना से नहीं हैं हमारा वास्ता | Misleading news being spread on social media in the name of IBC24 We are not aware of the viral information about the distribution of paddy bonus in Chhattisgarh

सोशल मीडिया में IBC24 के नाम से फैलाई जा रही भ्रामक खबर, छत्तीसगढ़ में धान बोनस बंटने की वायरल की जा रही सूचना से नहीं हैं हमारा वास्ता

सोशल मीडिया में IBC24 के नाम से फैलाई जा रही भ्रामक खबर, छत्तीसगढ़ में धान बोनस बंटने की वायरल की जा रही सूचना से नहीं हैं हमारा वास्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : December 14, 2019/11:56 am IST

रायपुर। सोशल मीडिया में IBC24 के हवाले से वायरल की जा रही है । इस खबर में ये बताया जा रहा है कि किसानों को छत्तीसगढ़ में धान का बोनस मिलना शुरू हो गया है । हम आपको बताना चाहते हैं कि राज्य सरकार ने धान का न्यूनतम मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विटंल देने का संकल्प लिया है और समर्थन मूल्य के बाद बची राशि के जल्द भुगतान का उसने वादा किया है, पर अभी किसानों को समर्थन मूल्य का ही भुगतान किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें – वर-वधु ने एक दूसरे को डाली लहसुन-प्याज की माला, उपहार में मिला प्याज

IBC24 की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए कुछ लोग एक भ्रामक खबर को वायरल कर रहे हैं। जिसके बारे में हम पूरी जिम्मेदारी से कहना चाहते हैं कि इस खबर से हमारा कोई वास्ता नहीं है। इस खबर को हमने कभी प्रसारित नहीं किया है।

ये भी पढ़ें – पति ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, पत्नी भी बेटी के साथ झूल गई फांस…

IBC24 एक न्यूज चैनल के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझता है। छत्तीसगढ़ में धान का मुद्दा बेहद संवेदनशील है। इसीलिए जब भी हम इस मुद्दे से जुड़ी आपको कोई खबर दिखाते हैं, तो उसकी तथ्यात्मकता को पूरी तरह से जांचते हैं। आधिकारिक वर्जन को ही जगह देते हैं। हम सनसनी की जगह संवेदनशील होकर सही बात आपके सामने रखते हैं ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Ka4AaucptYc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>