विधायक गुलाब कमरो की फिसली जुबान, कहा- सुपोषण मिटाने सरकार चला रही योजना | MLa Gulb Kamro by mistkae says- Government's Applied Scheme for remove Nutrition

विधायक गुलाब कमरो की फिसली जुबान, कहा- सुपोषण मिटाने सरकार चला रही योजना

विधायक गुलाब कमरो की फिसली जुबान, कहा- सुपोषण मिटाने सरकार चला रही योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 11, 2019/5:33 pm IST

बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुपोषण दूर करने चलाई जा रही सुपोषण अभियान का सोनहत में शुभारंभ करते हुए विधायक गुलाब कमरो की जुबान फिसल गई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सुपोषण मिटाने के लिए योजना चला रही है। बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में सुपोषण अभियान चलाने का फैसला लिया है।

Read More: फेस्टिव सीजन में रेलवे ने रद्द की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां, कई गाड़ियों का बदला गया मार्ग, यात्रियों को हो सकती समस्या

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सुपोषण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान गुलाब कमरो के साथ इलाके के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More: दिग्विज​य सिंह की नसीहत पर सीएम कमलनाथ का जवाब, कहा- गायों को लेकर मैं खुद चिंतत हूं, प्रयास जारी

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी की 15वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में सुपोषण अभियान की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि पूरे राज्य की गर्भवती महिलाओं को सुपोषित भोजन दिया जाए ताकी गर्भ में पल रहा बच्चा कुपोषित न हो। वहीं, प्रदेश के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को भी सुपोषित भोजन दिया जाएगा, ताकि उन्हें सुपोषित किया जा सके।

Read More: कैश वैन से लूट मामले में पुलिस ने कंपनी के ही दो कर्मचारियों से बरामद किया 16 लाख, वारदात से पहले ही निकाल लिए थे पैसे

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/u2urP_aPN7Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>