मरवाही में विधायक रेणु जोगी का विरोध, ग्रामीणों ने वापस जाओ के लगाए नारे | MLA Renu Jogi opposes in Marwahi, villagers shout back slogans

मरवाही में विधायक रेणु जोगी का विरोध, ग्रामीणों ने वापस जाओ के लगाए नारे

मरवाही में विधायक रेणु जोगी का विरोध, ग्रामीणों ने वापस जाओ के लगाए नारे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 2, 2020/7:28 am IST

पेंड्रा। मरवाही में चुनावी संग्राम के बीच विरोध के नारे भी गुजने लगे है। दरअसल बीती देर रात बचरवार गांव पहुंची कोटा विधायक रेणु जोगी का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने रेणु जोगी को वापस ​लौटने के नारे लगाए।

Read More News: प्रचंड तूफान में तब्दील हो सकता है ‘इटा’, कोरोना के बाद महाशक्ति पर मंडरा रहा एक और गंभीर संकट

इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाइश दी। वहीं कांग्रेस भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन कांग्रेस और जेसीसीजे नेताओं के बीच झड़प हो गई। कांग्रेसियों ने बिना वजह के गांव में प्रवेश करने पर आपत्ति जताई है।

Read More News: पिता की हत्या मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज युवती ने काटी हाथ की नस, CM को टैग किया सुसाइड नोट, कांग्रेस ने ट्वीट कर उठाए सवाल

उल्लेखनीय है कि जोगी परिवार पूरी तरह से मारवाही सीट से बाहर हो गई है। चुनाव में अब जेसीसीजे ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। दूसरी ओर अब ग्रामीण भी जेसीसीजे नेताओं के गांव में प्रवेश पर विरोध कर रही है। दूसरी ओर विवाद को देखते हुए मरवाही विधानसभा सीट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में आज से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू, महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए होगी पढ़ाई, उच्च शिक्षा विभाग ने दिए थे निर्देश

 
Flowers