कोरोना संकट के बीच विधायक पहुंचा रहे जरुरतमंदों को मदद, खुद जा रहे गांव-गांव | MLAs are Help to the needy reaching Corona crisis

कोरोना संकट के बीच विधायक पहुंचा रहे जरुरतमंदों को मदद, खुद जा रहे गांव-गांव

कोरोना संकट के बीच विधायक पहुंचा रहे जरुरतमंदों को मदद, खुद जा रहे गांव-गांव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : April 8, 2020/6:39 am IST

जगदलपुर। कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन तो अपने स्तर पर काम कर ही रहा है, हालांकि आम लोगों की नजर इस दौरान अपने नेताओं पर भी है । इस मामले में जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने बेहतर काम किया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस कर्मियों पर हमले से नाराज हुए सीएम शिवराज, बोले- “कबूतर” हो य…

अपने विधानसभा क्षेत्र में फोन पर सूचना मिलने के साथ ही विधायक रेखचंद जैन अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। विधायक बीते 14 दिनों से गांव- शहर में लगातार दौरा कर रहे हैं । जगदलपुर के विधायक रेखचन्द जैन सूचना मिलते ही गरीब जरूरतमंद निशक्तजन तक रोजाना पहुंच रहे हैं । सब्जियां राशन सहित दूसरी जरूरी चीजें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं । रोजाना 1 से 2 गांव के साथ शहर के कई वार्डों में पहुंचकर विधायक लोगों को राशन और दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में बाघ में कोरोना संक्रमण के बाद सभी चिड़ियाघरों में सर्त…

इसके साथ ही सफाई कर्मी एवं अन्य कर्मचारी जो कोरोनावायरस के दौरान भी काम कर रहे हैं उनको भी मदद के लिए विधायक काम कर रहे हैं । विधायक की मानें तो वह अब तक 800 से अधिक परिवारों को वे खुद मदद पहुंचा चुके हैं।