मोबाइल डैमेज होने की चिंता छोड़िए ..आ गया मोबाइल एयरबैग | Mobile Airbag:

मोबाइल डैमेज होने की चिंता छोड़िए ..आ गया मोबाइल एयरबैग

मोबाइल डैमेज होने की चिंता छोड़िए ..आ गया मोबाइल एयरबैग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:37 AM IST, Published Date : June 29, 2018/11:13 am IST

महंगे मोबाइल के बार-बार गिरने से परेशान लोगों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। मोबाइल के लिए एयरबैग भी मार्केट में जल्द उपलब्ध होंगे। अब तक आपने कारों में एयरबैग फीचर के बारे में सुना होगा। लेकिन मोबाइल की सुरक्षा के लिए मार्केट में एयरबैग उपलब्ध होंगे। 

ये भी पढ़ें-मुंबई प्लेन क्रैश- एयरक्राफ्ट ने 10 साल से नहीं भरी थी उड़ान, डीजीसीए से नहीं मिला था सर्टिफिकेट भी

जर्मनी के कुछ छात्रों ने एक ऐसा मोबाइल कवर तैयार किया है। जो मोबाइल के गिरने पर एयरबैग के रूप में भी काम करेगा। मोबाइल के गिरने पर कवर में से फोन के चारों किनारों से चार स्पिंग्स निकलकर बाहर आ जाएंगे जिससे मोबाइल डैमेज होने से बच जाएगा। 

ये भी पढ़ें- भय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में नया मोड़ ,डीआईजी को मिला 11 पन्नों का गुमनाम पत्र

कवर में एक सेंसर होगा जो फोन के हवा में गिरने पर डिटेक्ट कर लेगा और स्प्रिंग को बाहर निकाल देगा। हालांकि यह कवर अभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है इस विशेष डिजाइन को जर्मनी के एनल विश्वविद्यालय के छात्र फिलिप फ्रेंजल ने तैयार किया है। फिलिप को ये आइडिया अपने महंगे मोबाइल के टूटने पर आया है। 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers