फिर फूटा 'दिग्गी बम', मोदी सरकार पर एलआईसी को बर्बाद करने का आरोप | Modi government accused of ruining LIC

फिर फूटा ‘दिग्गी बम’, मोदी सरकार पर एलआईसी को बर्बाद करने का आरोप

फिर फूटा 'दिग्गी बम', मोदी सरकार पर एलआईसी को बर्बाद करने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : April 16, 2019/9:45 am IST

भोपाल। भोपाल से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि पांच साल में एलआईसी के 25 लाख एजेंटस ने काम बंद कर दिया है। वहीं दो लाख 67 हजार क्लब सदस्यों में से एक लाख सदस्य क्लब से बाहर हो गए।

पढ़ें- पूर्व सीएम के उड़ान भरने से पहले चुनाव आयोग ने कराई.

दिग्विजय ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने एलआईसी से जबरन 50 हजार करोड़ का लोन रेलवे को दिलवाया। जिसका ब्याज तुरंत मिलने के बजाय 2020 से मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नियम के तहत एलआईसी किसी भी संस्था के 15 फीसदी से ज्यादा शेयर नहीं खरीद सकती। जबकि इस नियम का उल्लंघन कर निजी कंपनियों के 51 फीसदी तक शेयर जबरदस्ती खरीदवाए गए।

पढ़ें- इंसानों के साथ जेल में सजा काट रही मादा भालू, कात्या की क्या है कहानी.. जानिए

दिग्विजयसिंह ने कहा कि बीएसएनएल 45 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहा है। मोदी सरकार की नीतियों के कारण यही हाल एलआईसी के होने वाले हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से एलआईसी के निवेश विभाग का कैग से ऑडिट कराने की मांग की है।