कुशीनगर और दिल्ली हादसे को मोदी ने बताया दुखद, व्यक्त की संवेदना | Modi On Accident:

कुशीनगर और दिल्ली हादसे को मोदी ने बताया दुखद, व्यक्त की संवेदना

कुशीनगर और दिल्ली हादसे को मोदी ने बताया दुखद, व्यक्त की संवेदना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : April 26, 2018/8:28 am IST

दिल्ली और यूपी में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। नमो एप के जरिये पीएम मोदी ने कुशीनगर में रेलवे क्रॉसिंग में हादसे का शिकार हुए बच्चों की मौत पर संवेदना जताई है।

ये भी पढ़ें-मोदी ने नमो एप से दिया जीत का मंत्र,कहा- कांग्रेस मुक्त भारत से आएगी राजनीति में शुद्धता

साथ ही ये कहा है कि यूपी सरकार और रेलवे आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में दूध टैंकर और स्कूल वैन के भिड़ंत में घायल हुए बच्चों को लेकर भी चिंता जताई। 

आपको बतादें गुरुवार सुबह करीब 7 बजे यूपी के कुशीनगर इलाके में स्थित रेलवे क्रॉसिंग में स्कूली वैन पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में 13 बच्चों की असमय मौत हो गई। हादसे में 8 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 रुपए सहायता राशि का ऐलान किया है। वहीं घायलों के इलाज के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24