मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी को पूर्व CM ने बताया देश के लिए स्वर्णिम पल, इस कांग्रेस नेता को कहा राजनीति का जोकर, पुलिस पर उठाए सवाल | Modi-Trump's Jugalbandi told the former CM the golden moment for the country

मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी को पूर्व CM ने बताया देश के लिए स्वर्णिम पल, इस कांग्रेस नेता को कहा राजनीति का जोकर, पुलिस पर उठाए सवाल

मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी को पूर्व CM ने बताया देश के लिए स्वर्णिम पल, इस कांग्रेस नेता को कहा राजनीति का जोकर, पुलिस पर उठाए सवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 23, 2019/7:19 am IST

भोपाल। अमेरिका में ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की जुगलबंदी पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा है ​कि ‘ये देश की लिए ये स्वर्णिम पल हैं, ये पहली बार हो रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री का हाथ अमेरिका के राष्ट्रपति पकड़ कर आतंकवाद के खिलाफ सन्देश दे रहे हैं, पाकिस्तान दुनिया मे अलग-थलग पड़ गया है।

read more : श्रद्धालुओं को लेकर ‘गयाजी’ रवाना हुई ट्रेन, मंत्री पीसी शर्मा का तंज ‘इन कामों के बाद भी सरकार हिंदू विरोधी है तो ठीक है’

इसके साथ ही शिवराज सिंह ने हनीट्रैप की आरोपी श्वेता जैन को युवा मोर्चा का पदाधिकारी बताने के दिग्विजय के बयान पर पलटवार भी किया। उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह राजनीति के जोकर हैं जो लाइमलाइट में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते हैं।

read more : 7th Pay Commission :  कर्मचारियों को सातवें वे…

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने भिंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और भिंड के बीजेपी नेता के साथ गणेश विसर्जन के दौरान विवाद पर पिटाई का आरोप लगाया। उन्होने बीजेपी नेता रक्षपाल पर डकैत वाली धाराएं लगाने पर आपत्ति जताई और प्रदेश में पुलिस का गुंडाराज लागू होने का आरोप लगाया। वहीं भाजपाइयों पर झूठे मुकदमे वापिस लेने की CM कमलनाथ से मांग की।

read more : ये हैं बिग बॉस सीजन 13 के घर की तस्वीरें, नए सीजन म…

इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत देने के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर शिवराज सिंह ने कहा कि मामा बाढ़ पीड़ितों के बीच में जाकर समस्याएं सुन रहा है तो कांग्रेस आरोप लगा रही है। कांग्रेस के लोग तो ग्राउंड पर पहुंच नहीं रहे उल्टा जो पहुंच रहे हैं उन पर ही आरोप लगा रही है। वहीं प्रदेश में बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर पूर्व सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बढ़े हुए बिलजी के बिल न भरें। उन्होने कहा कि जनता के हक की लड़ाई बीजेपी लड़ेगी।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/gyPCzMn0mXQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers