मोदी ने की देशवासियों से अपील, सुनिश्चित करें मतदान करना है | Modi's appeal to the countrymen, make sure to vote

मोदी ने की देशवासियों से अपील, सुनिश्चित करें मतदान करना है

मोदी ने की देशवासियों से अपील, सुनिश्चित करें मतदान करना है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : March 13, 2019/9:49 am IST

नई दिल्ली । पीएम मोदी ने आम चुनाव में मतदान जागरुकता को लेकर ब्लॉग लिखा है । प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देशवासियों से अपील की है। मोदी ने लिखा है कि, हम एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, माहौल ऐसा बने कि वोट नहीं कर पाने पर व्यक्ति को पश्चाताप हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए बुधवार को कहा कि वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है और मताधिकार का प्रयोग देश के सपनों तथा आकांक्षाओं को पूरा करने में योगदान देता है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं खास तौर पर पहली बार वोट डालने वालों को उत्साहित होकर मतदान करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के भलस्वा इलाके में भूस्खलन से 13 दुकानें ध्वस्त, सेना…

प्रधानमंत्री मोदी ने किए 4 अनुरोध

मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं। हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।’
प्रधानमंत्री ने ‘लोकतंत्र के लिये चार अनुरोध’ शीर्षक से अपने ब्लॉग में ‘आज ही रजिस्टर कराने, अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अच्छे से करने, अपने कार्यक्रम सोच समझकर तय करने और दूसरों को भी प्रेरित करने’ का अनुरोध किया ।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: तेलंगाना में 62 लोगों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध

मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान में अब महीने भर से भी कम समय है। मतदान हमारे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है। हमारा वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है। मताधिकार का प्रयोग कर हम देश के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने कहा, ‘आइए, एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, सब लोग इसको लेकर उत्साहित हों। विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए।’

ये भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘आज मैं आप लोगों से चार अनुरोध करना चाहता हूं – आज ही रजिस्टर करायें, अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अच्छे से करें, अपने कार्यक्रम सोच समझकर तय करें और दूसरों को भी प्रेरित करें ।’मोदी ने अपने ब्लाग में कहा कि आज ही रजिस्टर करें । वोटर कार्ड होना हर व्यक्ति के लिए गर्व का विषय हो। अगर आपने अपने आपको वोटर के रूप में रजिस्टर नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें। आप वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘2019 का चुनाव बहुत ही खास है, क्योंकि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले युवाओं को वोट करने का अवसर प्राप्त होगा। मुझे विश्वास है कि जिन युवाओं को वोट देने का अधिकार है और जो अब तक खुद को रजिस्टर नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द ऐसा करेंगे और हमारे महान लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे।’

ये भी पढ़ें- ट्विटर ज्वॉइन करने के बाद प्रियंका गांधी का पहला ट्वीट.. जानिए क्या…

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अच्छे से कर लें । समय रहते एक बार फिर से मतदाता सूची को देखें और ये जांच लें कि उसमें आपका नाम दर्ज है या नहीं। ये सुनिश्चित करें कि जहां आप रहने गए हैं, वहां की मतदाता सूची में आपका नाम हो। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख तक इंतजार नहीं करें और आज ही अपना नाम जुड़वा लें।

ये भी पढ़ें- भारत ने पोखरण में किया पिनाका गाइडेड मिसाइल का तीसरी बार सफल परीक्षण

उन्होंने लिखा कि अपने कार्यक्रम सोच समझकर तय करें । चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। आने वाले दिनों की योजना इस तरह बनाएं कि आप मतदान के दिन उपलब्ध हों। आपका एक वोट राष्ट्र का भविष्य तय करेगा, इसलिए जरूरत पड़े तो वोट डालने के लिए छुट्टी भी लें। मोदी ने कहा कि मतदान के लिये दूसरों को भी प्रेरित करें । आप अपने परिवार के सदस्यों और साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘अधिक से अधिक मतदान का मतलब है, एक मजबूत लोकतंत्र और एक मजबूत लोकतंत्र से ही विकसित भारत बनेगा। हमने देश में पिछले कुछ चुनावों में रिकॉर्ड मतदान देखा है।’