मौद्रिक नीति की समीक्षा, सरकार ने की रेट कट करने की वकालत | Monetary Policy Review, Government Advocates Rate Cut

मौद्रिक नीति की समीक्षा, सरकार ने की रेट कट करने की वकालत

मौद्रिक नीति की समीक्षा, सरकार ने की रेट कट करने की वकालत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : June 6, 2017/12:26 pm IST

 

मुंबई । रिजर्व बैंक गवर्नन उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय माॅनिटरी पालिसी कमेटी की मंगलवार और बुधवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगी। सरकार ने महंगाई दर में कमी को देखते हुए इस समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की वकालत की है। साथ ही निवेश में जान फूकने और विकास की गति में तेजी लाने के लिए जरूरी बताया है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि रिजर्व बैंक रेट कट से पहले कीमतों पर जीएसटी के असर का आकलन करना चाहेगा। इसके बाद ही रेट कट के बारे में फैसला करेगा। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, लंबे समय से महंगाई दर नियंत्रण में है और अच्छे मानसून की वजह से आगे भी नरमी की संभावना है। कच्चे तेल की कीमतों में भी उबाल की संभावना नहीं है। आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने और निवेश को बढ़ाने की जरूरत है। 

 
Flowers