राजधानी में 11 सौ से ज्यादा हुए कोरोना के एक्टिव केस, 160 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, कई ​इलाकों को किया जा रहा सील.. देखिए | More than 11 hundred active cases of corona in the capital, number of 160 containment zones, many areas being sealed .. See

राजधानी में 11 सौ से ज्यादा हुए कोरोना के एक्टिव केस, 160 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, कई ​इलाकों को किया जा रहा सील.. देखिए

राजधानी में 11 सौ से ज्यादा हुए कोरोना के एक्टिव केस, 160 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, कई ​इलाकों को किया जा रहा सील.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 19, 2020/12:46 pm IST

रायपुर। रायपुर में एक्टिव केस की संख्या 11 सौ से ज्यादा हो चुकी है, इसके साथ ही शहर में कंटेमेंट जोन की संख्या भी 160 तक पहुंच चुकी है। इन इलाकों में रहने वालों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिल रही है, रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज बीरगांव और विवेकानंद आश्रम के पीछे मंगल बाजार से मिले हैं। मंगलबाजार को पूरी तरह बंद कर लोगों की जांच की जा रही है वहीं हरेली के बाद बीरगांव को भी पूरी तरह से बंद करने की संभावना बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: छत्तीेसगढ़ के इस जिले में भी 22 जुलाई से लागू होगा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश..देखिए

वर्तमान में रायपुर के टाटीबंध, न्यू शांती नगर, चंगोराभाठा, भाठागांव, अभनपुर, सुंगेरा, कुकुरबेड़ा, मार्डन कांपलेक्स, रामकुंड, राजेंद्र नगर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं जिसके कारण यहां कई जगह कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: कुएं में डूबने से तीन मासूम बहनों की मौत, नहाने के …

जिला प्रशासन अधिकारियों के अनुसार हरेली के बाद रायपुर में लॉकडाउन करने की तैयारी है, लेकिन इसका प्रारुप अभी तैयार नहीं हुआ है, सूत्रों के अनुसार अगर पूर्ण लॉकडाउन भी हुआ तो रायपुर में समय सीमा के भीतर राशन, डेयरी, खाना-पान की दुकानें और दवा दुकानों समेत जरुरी सेवाओं को संचालन की अनुमति होगी

ये भी पढ़ें: डीएसपी अनामिका जैन पर FIR दर्ज, चरोदा में महिला की …

 
Flowers