प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश, 31 जिलों में सामान्य बारिश, जानिए अब तक कहां कितनी बारिश हुई? | More than normal rainfall in 13 districts of the state, normal rainfall in 31 districts, know how far it rains?

प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश, 31 जिलों में सामान्य बारिश, जानिए अब तक कहां कितनी बारिश हुई?

प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश, 31 जिलों में सामान्य बारिश, जानिए अब तक कहां कितनी बारिश हुई?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 1, 2019/1:10 am IST

भोपाल। प्रदेश में इस साल मानसून में 1 जून से 31 जुलाई तक 13 जिलों में सामान्य से अधिक, 31 जिलों में सामान्य और 7 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं सबसे ज्यादा बारिश भोपाल जिले में और सबसे कम बारिश सीधी जिले में दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: सर्विस क्वालिटी अवार्ड में रायपुर एयरपोर्ट को पांचवा स्थान, वर्ल्ड रैंकिंग में 5 स्थान की छलांग

बता दे कि सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले भोपाल, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, खंडवा, सीहोर, इंदौर, श्योपुरकलां, बुरहानपुर, उज्जैन, झाबुआ और उमरिया हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले बड़वानी, भिण्ड, राजगढ़, मुरैना, रायसेन, देवास, दतिया, दमोह, नरसिंहपुर, आगर-मालवा, सिंगरौली, हरदा, धार, बैतूल, शिवपुरी, डिण्डोरी, मण्डला, ग्वालियर, खरगोन, होशंगाबाद, अशोकनगर, जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़, गुना, अलीराजपुर, कटनी, सतना, अनूपपुर, विदिशा और सागर हैं।

ये भी पढ़ें: चोर को पकड़वाने में Tik Tok ने की पुलिस की मदद, चोरी के मोबाइल पर वीडियो देखकर आरोपी की हुई 

वहीं ये वो जिले हैं, जहां अब तक सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। सिवनी, छतरपुर, शहडोल, पन्ना, बालाघाट, छिन्दवाड़ा और सीधी जिलों में सामान्य से कम वर्षा मापी गई है। हलांकि इस दौरान भोपाल, रायसेन, हरदा और होशंगाबाद जिलों में 50 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई।