प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दो लाख 92 हजार से अधिक डोज दी गई, शनिवार को 2568 सेशन साइट में हुआ वैक्सीनेशन | More than two lakh 92 thousand doses of corona vaccine were given in the state

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दो लाख 92 हजार से अधिक डोज दी गई, शनिवार को 2568 सेशन साइट में हुआ वैक्सीनेशन

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दो लाख 92 हजार से अधिक डोज दी गई, शनिवार को 2568 सेशन साइट में हुआ वैक्सीनेशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 4, 2021/6:26 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 2568 सेशन साइट में कोविड वैक्सीन की दो लाख 92 हजार 224 डोज दी गई जिनमें से 45वर्ष से अधिक आयु समूह के 2लाख 76 हजार 764 को पहली डोज दी गई।

पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़ में 20 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर, IBC24 पर ग्राउंड जीरो की पहली तस्वीर…

संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्टेट नोडल वैक्सीनेशन डाॅ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बालोद में 6750, बलौदा बाजार में 14534, बलरामपुर 7932,बस्तर में 7850, बेमेतरा में 9325, बीजापुर में 3550 ,बिलासपुर में 28866 ,दंतेवाडा 3601,, धमतरी में 8824, ,दुर्ग जिले में 16166, गरियाबंद में 8704।

पढ़ें-बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 8 जवान शहीद, 15 जवानो..

गोरेला पेंड्रा मरवाही 2146 जांजगीर चांपा में 18069, जशपुर 6993, कबीरधाम में 6940 ,कांकेर में 15482 , कोंडागांव मे 4062 कोरबा में19774, कोरिया में 9803, महासमुंद मे 2315 , मुंगेली में 2879, नारायणपुर में 1972 ,रायगढ़ मे 12537 ,रायपुर जिले में 25098 , राजनांदगांव में 11352, सुकमा में 4243, सूरजपुर में 12348 ,सरगुजा में 20109 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बेमेतरा जिले में टोटल लॉक…

उल्लेखनीय है कि वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना,दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है जिससे कोरोना के खतरे से बच सके। वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है।