पैसे बांट रहे नेताजी को ग्रामीणों ने पकड़ा, कार सहित लाखों रूपए जब्त | MP Assembly Election 2018:

पैसे बांट रहे नेताजी को ग्रामीणों ने पकड़ा, कार सहित लाखों रूपए जब्त

पैसे बांट रहे नेताजी को ग्रामीणों ने पकड़ा, कार सहित लाखों रूपए जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 27, 2018/7:42 am IST

इंदौर। सांवेर विधानसभा इलाके में रुपये बांटते हुए बीजेपी नेता देवराज सिंह परिहार को ग्रामीणों ने पकड़ा है। ग्रामीणों ने का आरोप है कि पुलिस ने परिहार और अन्य लोगों को रुपये लेकर मौके से भागने दिया। मौके से लाखों रुपये सहित कार बरामद हुआ है। गु्स्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध जताया है।

पढ़ें- पुष्कर मंदिर में राहुल ने हटाया अपनी जाति और गोत्र से परदा, दादा पा

इससे पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन छतरपुर के बड़ा मलहरा क्षेत्र में बमहौरी गांव के पास चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने कांग्रेस के बैनर पोस्टर वाली बोलेरो वाहन से 1 लाख 29 हजार की रकम जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया था। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में जुट गई है।

पढ़ें- सेवानिवृत्त आईएएस सुनील अरोड़ा होंगे नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, दो दिसंबर को ल

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है,जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर बाहरी युवक यह पैसे कहां खपाने की जुगत में था। आपको बतादें मध्यप्रदेश में 230 सीटों के लिए कल सुबह मतदान होना है। सियासी पार्टी के दिग्गज और प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर लोगों को लुभाने में लगे हैं। डोर टू डोर पहुंचकर प्रत्याशी लोगों से मुलाकात कर वोट की अपील कर रहे हैं। 

 
Flowers