28 दिसंबर से मध्यप्रदेश का शीतकालीन सत्र, कांग्रेसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचेंगे विधानसभा, करेंगे कृषि कानून का विरोध | MP assembly winter session From December 28, Congress will reach Vidhan Sabha with tractor-trolley

28 दिसंबर से मध्यप्रदेश का शीतकालीन सत्र, कांग्रेसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचेंगे विधानसभा, करेंगे कृषि कानून का विरोध

28 दिसंबर से मध्यप्रदेश का शीतकालीन सत्र, कांग्रेसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचेंगे विधानसभा, करेंगे कृषि कानून का विरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : December 23, 2020/3:33 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। सत्र को लेकर सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। 28 से 30 दिसंबर तो होने वाले सत्र के हंगामेदार होने की पूरी उम्मीद है। वहीं कांग्रेस सत्र के पहले दिन केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध करेंगे।

Read More News: ‘विशेष अभियान पदक’ से सम्मानित होंगे ये 39 पुलिस अधिकारी, केंद्रीय गृह मंत्री ने की 

कांग्रेसी पहले दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली से विधानसभा पहुंचेंगे और नारेबाजी करते हुए विधानसभा का घेराव करेंगे। विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस पदाधिकारी इसे लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

Read More News:रायपुर नगर निगम ने 59 बकायेदारों से 10 दिन के भीतर वसूले 2 करोड़ से अधिक, 24 दिसंबर को होगी मेयर इन 

सत्र के हंगामेदार होने के आसार
उपचुनाव के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा का यह पहला सत्र होगा। इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। उपचुनाव के दौरान की गई घोषणाओं को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीं लव जिहाद बिल को लेकर भी सदन में रार देखने को मिल सकती है।

Read More News:टीम इंडिया के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने धनाश्री के साथ लिए सात फेरे, बंधे शादी के पवित्र बंधन में