मप्र बोर्ड के नतीजे घोषित, 12 वीं में शिवानी और 10 वीं में अनामिका अव्वल,देखिए मेरिट लिस्ट | MP Board 10th-12th Toppers:

मप्र बोर्ड के नतीजे घोषित, 12 वीं में शिवानी और 10 वीं में अनामिका अव्वल,देखिए मेरिट लिस्ट

मप्र बोर्ड के नतीजे घोषित, 12 वीं में शिवानी और 10 वीं में अनामिका अव्वल,देखिए मेरिट लिस्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : May 14, 2018/6:00 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12 की परीक्षा में शिवानी पवार पहले नंबर पर रहीं। जबकि दसवीं बोर्ड में विदिशा की आनामिका साध ने प्रदेश में टॉप किया है।  उमरिया के सुभाष प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारी है। सीएम शिवराज सिंह बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किया। इस बार बारहवीं की परीक्षा में 68.07 और दसवीं में 66.54 फीसदी बच्चे सफल रहे। 

ये भी पढ़े –रिजल्ट आने से पहले शिवराज ने दी बच्चों को सलाह,अंक ही सफलता और आगे बढ़ने का पैमाना नहीं

 

मप्र बोर्ड की 10 वीं औ 12 वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं में करीब साढ़े 11 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं। इस बार सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्वीट किया है कि 12वीं में 70 फीसदी से अधिक मार्क्स वाले स्टूडेंट्स की पूरी फीस सरकार देगी। मेरिट में स्थान बनाने वाले स्टूडेंट्स का सीएम ने सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि 10वीं में इस बार 6 विषयों की जगह 5 विषयों के अंक ही मार्कशीट में जोड़े गए हैं। 6 में से एक विषय में फेल फेल नहीं माना जाएगा। बेस्ट फाइव योजना से है 10वीं के रिजल्ट में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

वेब डेस्क IBC24