रॉयल्टी की दरों में हो सकती है 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लग सकती है अंतिम मुहर | MP Government Prepare to hike Royalty fare 10 to 15 percent

रॉयल्टी की दरों में हो सकती है 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लग सकती है अंतिम मुहर

रॉयल्टी की दरों में हो सकती है 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लग सकती है अंतिम मुहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 27, 2019/2:56 am IST

भोपाल: सरकार तीन साल बाद गौण खनिजों को छोड़कर अन्य खनिजों की रॉयल्टी में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ सरकार ने संगमरमर, ग्रेफाइड को छोड़कर अन्य संसाधनों की रॉयल्टी की दरों में बढ़ोतरी करेगी। हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर सरकार ने अंतिम मुहर नहीं लगाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रस्ताव पर अगली कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।

Read More: खुद को रायपुर एसपी बताकर युवक ने वकील को लगाया चूना, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए पैसे

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले ​तीन साल से ण खनिज की रॉयल्टी और भू-भाटक की दर में वृद्धि नहीं की है। वहीं, मौजूद अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कमलनाथ सरकार ने गौण खनिजों की रॉयल्टी की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। रेत की खदानों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। इससे छह सौ करोड़ रुपए सरकार को मिलने की उम्मीद है।

Read More: 4 साल पहले बेचा था धान अब तक नहीं मिला किसानों को भुगतान, हाई कोर्ट ने दिया 7 दिन के भीतर पेमेंट करने का आदेश