सांसद ज्ञान सिंह का निर्वाचन निरस्त, जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने पर प्रत्याशी ने लगाई थी याचिका | MP Gyan Singh election annulled

सांसद ज्ञान सिंह का निर्वाचन निरस्त, जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने पर प्रत्याशी ने लगाई थी याचिका

सांसद ज्ञान सिंह का निर्वाचन निरस्त, जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने पर प्रत्याशी ने लगाई थी याचिका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : March 1, 2019/9:39 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के शहडोल से सांसद ज्ञान सिंह का निर्वाचन निरस्त हो गया है। मामले की सुनवाई के दौरान जबलपुर हाईकोर्ट ने 2016 में हुए उपचुनाव को निरस्त कर दिया है। याचिका ज्ञान सिंह के विरोध खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी महावीर प्रसाद माझी ने दायर की थी।

सुनवाई के दौरान अपने फैसले में हाईकोर्ट ने जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नामांकन निरस्त किए जाने की प्रक्रिया को गलत माना। निर्वाचन के दौरान याचिकाकर्ता का नामांकन जातिप्रमाण के आधार पर निरस्त कर दिया था, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने यह मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर चीन की पाबंदी, पाक से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द, विमानों का रूट भी बदला 

अदालत ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर जाति के आधार पर नामांकन निरस्त नही कर सकता। चुनाव के दौरान माझी के जाति प्रमाण पत्र पर ज्ञान सिंह ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने माझी का निर्वाचन निरस्त कर दिया था। अदालत के फैसले के बाद ज्ञान सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के तक फैसले पर स्टे लगाने के लिए आवेदन किया है।