माखन लाल विश्वविद्यालय के भावी पत्रकारों को उपराष्ट्रपति ने बांटी डिग्रियां | MP News:

माखन लाल विश्वविद्यालय के भावी पत्रकारों को उपराष्ट्रपति ने बांटी डिग्रियां

माखन लाल विश्वविद्यालय के भावी पत्रकारों को उपराष्ट्रपति ने बांटी डिग्रियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 16, 2018/11:26 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह विधानसभा के आडिटोरियम में आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने जुलाई 2009 से जून 2017 के विश्वविद्यालय से पासउट पोस्ट ग्रेजुअट और पीएचडी स्कॉलर्स को डिग्री प्रदान की।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने की कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या, 4 वाहनों में लगाई आग

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विश्वविद्यालय महापरिषद के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। इस बार के दीक्षांत समारोह की खासियत रही कि उपाधि लेने वाले सभी छात्र-छात्राएं भारतीय वेशभूषा में रहे।

ये भी पढ़ें- बलरामपुर में तेज आंधी और बारिश से 350 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल

ड्रेस कोड छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा और छात्राओं के लिए कोसा साड़ी रखा गया है। वहीं यूनिवर्सिटी का नाम लिखा साफा और गुलाबी कलर की पगड़ी भी पहने दिखाई दिए। 

 

वेब डेस्क, IBC24