शिक्षकों और सरकार के बीच फिर ठनी, 24 जून को विधानसभा का घेराव | MP News:

शिक्षकों और सरकार के बीच फिर ठनी, 24 जून को विधानसभा का घेराव

शिक्षकों और सरकार के बीच फिर ठनी, 24 जून को विधानसभा का घेराव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 20, 2018/4:10 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के ढाई लाख अध्यापक सरकार से फिर आरपार की जंग लड़ने तैयार हो गए हैं। राज्य अध्यापक संघ ने फैसला किया है कि आगामी 24 जून को प्रदेश भर के अध्यापक राज़धानी भोपाल पुहंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे और 25 जून से भोपाल में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस करवा रही धर्म के आधार पर सर्वे!

दरअसल शिवराज कैबिनेट ने हाल ही में अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने का तो फैसला ले लिया लेकिन ये भी शर्त रख दी कि अध्यापकों का अलग से कैडर बनाकर उन्हें अलग पदनाम दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- भूमि स्वामी बटाईदार कानून को मंजूरी, अब मालिक खुद कर सकेंगे जमीन का डायवर्सन

प्रदेश के अध्यापकों और सहायक अध्यापकों ने सरकार के रवैये को उसकी वादाखिलाफी माना है जिसे लेकर विधानसभा घेराव और आमरण अनशन की रणनीति बना ली गई है। अध्यापक संघ का कहना है कि मुख्यमंत्री के वादे के खिलाफ अध्यापकों का नया कैडर बनाए जाने से 20 साल से नौकरी कर रहे अधिकांश अध्यापकों की वरिष्ठता खत्म हो जाएगी जिससे उन्हें पदोन्नति और क्रमोन्नति के लाभ मिलने में परेशानी आएगी।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers