वेंटीलेटर पर सांसद रमाकांत भार्गव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रेफर! इधर एक कुलपति, एक जज, एक प्रोफेसर की मौत | MP Ramakant Bhargava's health worsens on ventilator, Delhi Refer! Here the death of a vice-chancellor, a judge, a professor

वेंटीलेटर पर सांसद रमाकांत भार्गव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रेफर! इधर एक कुलपति, एक जज, एक प्रोफेसर की मौत

वेंटीलेटर पर सांसद रमाकांत भार्गव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रेफर! इधर एक कुलपति, एक जज, एक प्रोफेसर की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 15, 2021/5:25 pm IST

विदिशा। विदिशा से भाजपा के सांसद रमाकांत भार्गव की तबीयत बिगड़ गई है, सांसद रमाकांत भार्गव इस समय वेंटीलेटर पर हैं, उन्हेे एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। सांसद रमाकांत भार्गव को दिवंगत भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज की जगह 2019 में सांसद निर्वाचित हुए थे। सांसद भार्गव की उम्र करीब 68 वर्ष है।

ये भी पढ़ें: फुण्डहर, धरसीवां और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ , सभी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध, इन नंबरों …

गुरुवार को दमोह उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय समेत कई नेता संक्रमित हो गए। वहीं सागर विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश दुबे, इंदौर में प्रोफेसर सुल्तान बेग, रीवा के जज समेत कई नामचीन लोगों ने महामारी के आगे दम तोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी लगा 10 दिनों का लॉकडाउन, 16 अप्रैल से 2…

गुरुवार को सागर के एसवीएन विवि के कुलपति राजेश दुबे का भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर शोक जताया है।  इधर इंदौर में प्रोफेसर सुल्तान बेग का इंतकाल हो गया है। सागर के जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप सिंह का आज निधन हो गया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती थे।  

ये भी पढ़ें: दो आरक्षकों की हत्या! शरीर पर डंडे और चाकू के निशान, खून से लथपथ मि…

 
Flowers