मप्र : रहे सावधान बाजार में मिल रहे पाॅलीमर पालिश चावल  | MP: There are polymers, polished rice rice in the market.

मप्र : रहे सावधान बाजार में मिल रहे पाॅलीमर पालिश चावल 

मप्र : रहे सावधान बाजार में मिल रहे पाॅलीमर पालिश चावल 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : June 22, 2017/1:41 pm IST

 

अगर आप चावल खाने के शौकीन या फिर रोजमर्रा के खाने में चावल का इस्तेमाल करते हैं, तो बाजार से चावल खरीदने से पहले जरा परख ले कि जो चावल आप खरीद रहें है वो कहीं पॉलीमर के पालिश वाला चावल तो नहीं है । क्योंकि आजकल बाजार में पॉलीमर पालिश वाले चावल बिक रहे है… ग्वालियर में पॉलीमर चावल बिकने का मामला सामने आया है। ये चावल आम चावल की तरह ही दिखता है… लिहाजा पहली नजर में ये आपको हूबहू असली चावल की तरह नजर आएगा… रसायन शास्त्रियों और डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के चावल खाने से लीवर और किडनी खराब हो सकती है जो आपके लिए जानलेवा हो सकता है…। 

 

 
Flowers