सांसद की रिश्तेदार ने जीता निर्विरोध चुनाव, बीजेपी प्रत्याशी ने अप्रत्याशित तरीके से लिया नाम वापस | MP's relative won uncontested election BJP candidate withdraws his name unexpectedly

सांसद की रिश्तेदार ने जीता निर्विरोध चुनाव, बीजेपी प्रत्याशी ने अप्रत्याशित तरीके से लिया नाम वापस

सांसद की रिश्तेदार ने जीता निर्विरोध चुनाव, बीजेपी प्रत्याशी ने अप्रत्याशित तरीके से लिया नाम वापस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : January 9, 2020/2:20 pm IST

चित्रकोट। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मालती बैज निर्विरोध जीत गई।

ये भी पढ़ें- UPSC Exams 2020: यूपीएसी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, देखिए पूरी ज…

बता दें कि बस्तर जिले में 15 ज़िला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होना हैं, जिसमें से ज़िला पंचायत सदस्य क्रमांक 14 से भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी चैती बघेल ने नाम वापस ले सबको चौंका दिया, इस क्षेत्र में अब कोई विरोधी नहीं रहा, ऐसे में मालती बैज को जिला पंचायत सदस्य के इस चुनाव में निर्विरोध जीत गई ।

ये भी पढ़ें- प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग, 1 शख्स की मौत, दमकल की 35 गाड़ियां आग …

इससे पूर्व मालती बैज लोहण्डीगुड़ा जनपद अध्यक्ष भी रह चुकी हैं, आपको बता दें कि मालती बैज सांसद दीपक बैज की भाभी भी हैं।

 
Flowers