मग केक रेसिपी | mug cake recipe:

मग केक रेसिपी

मग केक रेसिपी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:23 AM IST, Published Date : April 2, 2019/1:05 pm IST

स्वाद डेस्क। केक खाना वैसे तो सभी को अच्छा लगता है लेकिन आमतौर पर केक के एक टाइप के स्वाद खा -खा कर अगर आप बोर हो गए हैं। तो चलिए हम आपको आज कुछ डिफरेंट टाइप के केक बनाना सिखाते हैं।

मग केक
आवश्यक सामग्री- मैदा
– कोको पाउडर
– मिल्कमेड
– मक्खन
– बेकिंग पाउडर
– बेकिंग सोडा
– अखरोट
– चॉकलेट के टुकड़े
– दूध
– कॅाफी
– नटेला स्प्रेड
डेकेडेंट चॉकलेट मग केक
बनाने की विधि
– माइक्रोवेव सेफ मग लें
– 3 चम्मच मैदा डालें
– 3 चम्मच कोको पाउडर डालें
– 1/8 चम्मच बेकिंग पाउडर डालें
– 1 चुटकी बेकिंग सोडा डालें
– अच्छी तरह मिलाएं
– 2 चम्मच पिघली हुई मक्खन डालें
– 3 चम्मच मिल्कमेड डालकर मिलाएं
– 3 चम्मच दूध डालकर फेंट लें
– चॉकलेट के टुकड़े डालें
– अखरोट के टुकड़े डालें
– 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव तेज कर डाल दें

कॉफी मग केक
बनाने की विधि
– माइक्रोवेव सेफ मग लें
– 4 चम्मच मैदा डालें
– 1/8 चम्मच बेकिंग पाउडर डालें
– 1 चुटकी बेकिंग सोडा डालें
– 2 चम्मच पिघली हुई मक्खन डालें
– 3 चम्मच मिल्कमेड डालकर मिलाएं
– 4 चम्मच दूध में घुली कॉफी डालकर फेंट लें
2 मिनट के लिए माइक्रोवेव तेज कर डाल दें

नटेला मग केक
विधि
– माइक्रोवेव सेफ मग लें
– 3 चम्मच मैदा डालें
– 1 चम्मच कोको पाउडर डालें
– 1/8 चम्मच बेकिंग पाउडर डालें
– 1 चुटकी बेकिंग सोडा डालें
– 3 चम्मच मिल्कमेड डालकर मिलाएं
– 2 चम्मच पिघली हुई मक्खन डालें
– 4 चम्मच दूध डालें
– 1 चम्मच नटेला डालकर फेंट लें
– 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव तेज कर डाल दें

 
Flowers