मुहर्रम: इमाम हुसैन की शहादत का दिन, मुस्लिम घरों में मातम | Muharram 2019 Raipur Chhattisgarh: The Day of Martyrdom of Imam Hussain Weeds in Muslim homes

मुहर्रम: इमाम हुसैन की शहादत का दिन, मुस्लिम घरों में मातम

मुहर्रम: इमाम हुसैन की शहादत का दिन, मुस्लिम घरों में मातम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : September 10, 2019/12:48 am IST

रायपुर। आज पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रायपुर में भी मोहर्रम का शोक मनाया जा रहा है । इमाम हुसैन के मानने वाले आज सड़कों पर जुलूस निकालकर उनका मातम कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ें- शिक्षकों के बंपर तबादले, व्याख्याता, सहायक शिक्षक सहित 121 कर्मचारियों का ट्रांसफर

करीब 14 सौ साल पहले आज ही के दिन इराक के कर्बला में मुसलमानों के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों को बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें-नगरीय प्रशासन विभाग ने दो तत्कालिक CMO सहित 6 कर्मचारियों को किया निलंबित,  

उन्हीं की शाहदत की याद में शहर के मौमिनपारा में ताजियो और जरी की जियारत के लिए बड़ी संख्या में हर धर्म के लोग देर रात तक दर्शन के लिए पहुंचे। मंगलवार को मौमिनपारा और राजातालाब से मोहर्रम का मातमी जुलुस निकाला जायेगा जो समता कॉलोनी स्थित कर्बला पर जाकर खत्म होगा।