मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों की बल्ले- बल्ले, टेंशन ना लें, मस्ती से बिताएं 4 दिन | Mumbai Indians players Do not tension Spend 4 days with fun

मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों की बल्ले- बल्ले, टेंशन ना लें, मस्ती से बिताएं 4 दिन

मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों की बल्ले- बल्ले, टेंशन ना लें, मस्ती से बिताएं 4 दिन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 22, 2019/5:01 pm IST

नई दिल्ली । मुकेश अंबानी की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने अपने सभी खिलाड़ियों को चार दिन की छुट्टी दी है। खिलाड़ियों को ये ब्रेक दिया गया है ताकि वे रिफ्रेश हो सकें। प्लेटर अपने फैमिली के साथ समय गुड टाइम बिताए और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के फायनल मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करें। फ्रेंचाइजी से मिली लीव खिलाड़ियों को आने वाले विश्व कप के लिए भी तैयार करेगी। बता दें कि मुंबई की टीम में शामिल रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह अगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- दोनों हाथों के बिना वह कर लेता है बॉलिंग-फील्डिंग, ऋद्धिमान साहा ने…

मुंबई इंडियंस टीम के करीबी सूत्र ने कहा, ‘खिलाड़ी हमारी प्राथमिकता हैं और उन्हें एक ही हिदायत दी गई है कि जो भी करो बल्ले और गेंद से दूर रहो। उन्हें शांति से चार दिन के ब्रेक में आराम करना चाहिए।’

ये भी पढ़ें- ब्रायन लारा को इस बल्लेबाज में नजर आती है ‘वीरेंद्र सहवाग’ की झलक, …

बता दे कि मुंबई इंडियंस का नेक्सट मैच 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। टीम प्रबंधन ने ना केवल भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ध्यान रखा है बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी आराम देकर उनका उत्साहवर्धन किया है। टीम का मानना है कि वर्ल्ड कप के लिए तरोताजा रखने के लिए ये कदम उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक टीम प्रबंधन ने कहा है कि , ‘सिर्फ रोहित, बुमराह या हार्दिक ही नहीं, हमारे पास क्विंटन डि कॉक, लसिथ मलिंगा और अन्य खिलाड़ी भी हैं, जो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं।’

ये भी पढ़ें-क्रिकेट के भगवान ने ‘पृथ्वी’ को कराया भोज, दोनों में दिखी जबरदस्त ब…

उन्होंने कहा, ‘हम उनके वर्कलोड को इस तरह से मैनेज करना चाहते हैं कि जब वे वर्ल्ड कप में खेलें तो अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएं। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी सीधे चेन्नई गए हैं और वहां अपने परिवारों के साथ आनंद ले रहे हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ी अपने घर गए हैं।’ वर्ल्ड कप भी आईपीएल के तुरंत बाद शुरू होगा और भारतीय टीम के अलावा विदेशी खिलाड़ियों को भी आराम की सख्त जरुरत होगी।