समीक्षा बैठक में भड़के राजेश मुणत | Munat Loses temper in review meeting

समीक्षा बैठक में भड़के राजेश मुणत

समीक्षा बैठक में भड़के राजेश मुणत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : November 9, 2017/11:28 am IST

लोक निर्माण मंत्री राजेश मुणत ने जशपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में आज एक इंजीनियर की अच्छी क्लास ले डाली। वजह थी मंत्री जी के सवाल पर लगातार ई इ की झूठ जिससे मंत्री जी बौखला गए  जब  उन्होंने तीन बार पूछा, तुम्हारे यहाँ सबलेट में काम हो रहा है न  तीनों बार इ इ ने कहा नहीं सर बिलकुल नहीं लेकिन मंत्री जानते थे कि ऐसी चार सड़कें है जहाँ सबलेट पर काम हो रहा है। बार बार झूठ सुन कर मंत्री महोदय भड़क गए और उन्होंने इ इ को रिलीव करने तक की चेतावनी दे डाली
दरअसल जशपुर में  सड़कों की हालत बेहद खराब है, सड़कों के निर्माण का काम भी शुरू है, लेकिन गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.बेहतर गुणवत्ता के लिए जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से अब पी डब्लू डी ने बहुत से कार्यों पर सबलेट प्रतिबंध कर दिया है.उन्हें साफ निर्देश दिया गया था की सबलेट का काम विभागीय अनुमति के बग़ैर नहीं होगा.

जब SDM ने बना दिया वन समिति के अध्यक्ष जगदीश यादव को मुर्गा !

आखिर क्या होता है  सबलेट
आम बोल चाल में इसे पेटी कॉन्टेक्ट कहा जाता है। अर्थात बड़ा ठेकेदार अपने काम को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए अपने काम का
 49 प्रतिशत काम किसी छोटे ठेकेदारों को दे देता है। इसे सबलेट कहते हैं, इसमें विभाग की अनुमति अनिवार्य होती है.

प्रीति पटेल को क्यों देना पड़ा ब्रिटिश थेरेसा कैबिनेट से इस्तीफ़ा?

 

 
Flowers